वर्तमान सरकार के खिलाफ 30 को हूल क्रांति : दिलबहादुर
जमशेदपुर. झारखंड पीपुल्स पार्टी के प्रधान महासचिव दिलबहादुर ने कहा कि 30 जून को सिदो-कान्हू हूल दिवस पर रघुवर सरकार की झूठी घोषणाओं व नीतियों के खिलाफ हूल क्रांति का आगाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने 30 जून तक राज्य में स्थानीयता नीति का गठन करने का वायदा किया था. लेकिन, अब […]
जमशेदपुर. झारखंड पीपुल्स पार्टी के प्रधान महासचिव दिलबहादुर ने कहा कि 30 जून को सिदो-कान्हू हूल दिवस पर रघुवर सरकार की झूठी घोषणाओं व नीतियों के खिलाफ हूल क्रांति का आगाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने 30 जून तक राज्य में स्थानीयता नीति का गठन करने का वायदा किया था. लेकिन, अब तक इसकी घोषणा नहीं कर सकी. विधायकों के वेतन में वृद्धि करने का तो निर्णय लिया गया लेकिन दैनिक मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी वृद्धि के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. सीएम ने सिपाही से लेकर ऑफिसर तक का थोक के भाव में तबादला कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. दिलबहादुर ने कहा कि जिन लोगों के आंदोलन की बदौलत झारखंड राज्य बना उनके हित में सरकार नीति भी नहीं बना सकी.