एसीसी प्रबंधन व प्रशासन की निकाली शव यात्रा
ठेका मजदूरों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी प्रतिनिधि, झींकपानी चाईबासा सीमेंट वर्क्स झींकपानी में ठेका मजदूरों की हड़ताल में 10वें दिन एसीसी प्रबंधन व प्रशासन की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया. शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ठेका मजूदर, महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. इससे पूर्व शुक्रवार को एसीसी प्रबंधन व […]
ठेका मजदूरों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी प्रतिनिधि, झींकपानी चाईबासा सीमेंट वर्क्स झींकपानी में ठेका मजदूरों की हड़ताल में 10वें दिन एसीसी प्रबंधन व प्रशासन की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया. शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ठेका मजूदर, महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. इससे पूर्व शुक्रवार को एसीसी प्रबंधन व राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया था. विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के बैनर तले विगत 11 जून से ठेका मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. हड़ताल के दौरान मजदूरों और व प्रशासन के बीच झड़प भी हो चुकी है और अब तक 9 मजदूरों को जेल भेजा जा चुका है. इससे बौखलाये मजदूरों ने आज एसीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शवयात्रा निकाली और पुतला दहन किया. हालांकि हड़ताल का असर अब काफी कम हो चुका है और कुछ एक मजदूर वापस काम पर लौटने लगे हैं. लोडिग कार्य पूरी तरह से चल रहा है.