पुराना कोर्ट परिसर से अवैध झोपड़ी हटाने की मांग फोटो मनमोहन 4

जमशेदपुर. जिला बार एसोसिएशन ने शनिवार को डीसी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर पुराना न्यायालय परिसर से अवैध झोपड़ी हटाने की मांग की. महासचिव अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. अवैध झोपड़ी हटाने, सरकारी कार्यालयों में दलालों का प्रवेश रोकने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. अनिल कुमार तिवारी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 8:05 PM

जमशेदपुर. जिला बार एसोसिएशन ने शनिवार को डीसी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर पुराना न्यायालय परिसर से अवैध झोपड़ी हटाने की मांग की. महासचिव अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. अवैध झोपड़ी हटाने, सरकारी कार्यालयों में दलालों का प्रवेश रोकने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि अवैध झोपडि़यों के हटने से सरकारी कागजातों का फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में अवैध झोपडि़यों को हटाने का मौखिक आदेश दिया गया था,लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन पुराने कोर्ट परिसर स्थित अपने भवन का मरम्मत कार्य करना चाहती है. अवैध झोपड़ी होने से मरम्मत कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.

Next Article

Exit mobile version