चिन्मया साउथ पार्क : 600 बच्चों ने किया योगा
स्कूल में विश्व योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजितफोटो तिवारी चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में विश्व योग दिवस के एक दिन पूर्व शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के योग शिक्षक आजाद तिवारी ने स्कूल के करीब 600 बच्चों को एक साथ योग सिखाया. शुरुआत ओम के उच्चारण और सूर्य […]
स्कूल में विश्व योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजितफोटो तिवारी चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में विश्व योग दिवस के एक दिन पूर्व शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के योग शिक्षक आजाद तिवारी ने स्कूल के करीब 600 बच्चों को एक साथ योग सिखाया. शुरुआत ओम के उच्चारण और सूर्य नमस्कार से हुई. इसके बाद प्रिंसिपल मिक्की सिंह ने योग के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने योग से न सिर्फ निरोग रहने, बल्कि स्थस्थ तन के साथ स्वस्थ मन होने की भी बात कही. इस दौरान बच्चों को प्राणायाम, कपाल भाति, अलोम-विलोम के साथ ही 2 अन्य आसन के बारे में बताये गये.