मेरे पति मुझे कारोबारी मामलों से दूर रखते हैं: जूही चावला

मुंबई. बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला कहती हैं कि ‘फूड चेन पिज्जा-मेट्रो पिज्जा’ उनके पति जय मेहता की देन है, जो उन्हें कारोबार से दूर रखते हैं. लेकिन वह पिज्जा का जी भरकर लुत्फ उठाती हैं. जूही ने एक कार्यक्र म में कहा कि हमने हाल में हमारे रेस्तरां का एक नया सेंटर खोला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 9:05 PM

मुंबई. बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला कहती हैं कि ‘फूड चेन पिज्जा-मेट्रो पिज्जा’ उनके पति जय मेहता की देन है, जो उन्हें कारोबार से दूर रखते हैं. लेकिन वह पिज्जा का जी भरकर लुत्फ उठाती हैं. जूही ने एक कार्यक्र म में कहा कि हमने हाल में हमारे रेस्तरां का एक नया सेंटर खोला, इस तरह कारोबार के साथ मेरा नाम जुड़ गया, लेकिन वास्तव में पिज्जा मेट्रो पिज्जा मेरी नहीं बल्किजय की देन है. मैं बस वहां अपना और पिज्जा का लुत्फ उठाती हूं. जूही ने कहा कि मेरे पति मुझे कारोबारी मामलों से दूर रखते हैं. जूही आगे ‘चॉक एंड डस्टर’ फिल्म में नजर आयेंगी. फिल्म शिक्षकों और शिक्षा प्रणाली पर आधारित है, जिसमें ऋचा चड्ढा, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और अन्य भी हैं. जूही और उनके पति सुपरस्टार शाहरु ख खान के साथ मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राईड्स के भी सह-मालिक हैं.

Next Article

Exit mobile version