परीक्षा में देर से पहुंची पत्नी, पति ने दी जान
भोपाल. पत्नी के प्रवेश परीक्षा में देरी से पहुंचने के कारण हुए झगड़े में एक 25 वर्षीय शख्स ने खुदकुशी कर ली. घटना मध्य प्रदेश के भोपाल की है. पुलिस का कहना है, सीधी के रहने वाले योगेंद्र तिवारी भोपाल अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने भोपाल आये थे. वे अपने रिश्तेदार के यहां सहारा इस्टेट […]
भोपाल. पत्नी के प्रवेश परीक्षा में देरी से पहुंचने के कारण हुए झगड़े में एक 25 वर्षीय शख्स ने खुदकुशी कर ली. घटना मध्य प्रदेश के भोपाल की है. पुलिस का कहना है, सीधी के रहने वाले योगेंद्र तिवारी भोपाल अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने भोपाल आये थे. वे अपने रिश्तेदार के यहां सहारा इस्टेट में ठहरे थे. रविवार को अशोका गार्डन में तिवारी की पत्नी का नर्सिंग का इग्जाम था. इग्जाम सुबह आठ बजे शुरू होना था, लेकिन तिवारी दंपती 10 बजे पहुंचे. पुलिस का कहना है कि महिला के पास प्रवेश पत्र था और उस पर परीक्षा का समय लिखा था. प्रवेश पत्र महिला के पति के पास था, दोनों को समय को लेकर गलतफहमी थी. इसके चलते समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच सके. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. सोमवार को ही दोनों को अपने शहर लौट जाना था, लेकिन दोनों में दिनभर झगड़ा हुआ और वे देर रात अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे. वहां भी झगड़ा जारी रहा. रात भर झगड़े के बीच महिला सो गयी, लेकिन तिवारी ने खुद को शॉवर रोड पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से कोई नोट बरामद नहीं हुआ है.