गीताजंलि व मुंबई मेल तीन घंटा लेट से खुलेगी
संवाददाता, जमशेदपुर मुंबई में हुई बारिश की वजह से गीतांजलि एक्सप्रेस व मुंबई मेल लेट हावड़ा पहुंच रही है. इस वजह से रेलवे ने इस ट्रेन को तीन-तीन घंटा लेट से खोलने का निर्णय लिया है. ये दोनों ट्रेन अपने समय से तीन घंटा लेट से हावड़ा से खुलेगी. गीताजंलि में चढ़ने-उतरने को लेकर मारपीट […]
संवाददाता, जमशेदपुर मुंबई में हुई बारिश की वजह से गीतांजलि एक्सप्रेस व मुंबई मेल लेट हावड़ा पहुंच रही है. इस वजह से रेलवे ने इस ट्रेन को तीन-तीन घंटा लेट से खोलने का निर्णय लिया है. ये दोनों ट्रेन अपने समय से तीन घंटा लेट से हावड़ा से खुलेगी. गीताजंलि में चढ़ने-उतरने को लेकर मारपीट शनिवार को गीताजंलि एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचने पर चढ़ने -उतरने को लेकर आपस में मारपीट हो गयी. इसमें ट्रेन से उतर रहे सीतारामडेरा निवासी शुभम् घायल हो गया. पुलिस के जवान ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामला शांत कराया और घायल शुभम को रेलवे अस्पताल भेज दिया उसके घरवाले उसे दूसरी जगह इलाज कराने ले गये. इस संबंध में किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.