हेडिंग::: वेद को जीवन में उतारने पर मंथन
(फोटो आयी होगी, वैसे आर्य समाज के नाम से भी सेव है)’वेद और विज्ञान’ विषयक तीन दिवसीय आयोजन संपन्नआर्य समाज ट्रस्ट की ओर से आयोजित हुआ समारोहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के साकची ताप्ती रोड स्थित परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ‘वेद और विज्ञान’ विषयक कार्यक्रम शनिवार संध्या डॉ राजू […]
(फोटो आयी होगी, वैसे आर्य समाज के नाम से भी सेव है)’वेद और विज्ञान’ विषयक तीन दिवसीय आयोजन संपन्नआर्य समाज ट्रस्ट की ओर से आयोजित हुआ समारोहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के साकची ताप्ती रोड स्थित परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ‘वेद और विज्ञान’ विषयक कार्यक्रम शनिवार संध्या डॉ राजू वैज्ञानिक के प्रवचन के साथ संपन्न हो गया. आज के कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: आर्य समाज के सदस्यों द्वारा हवन के साथ हुई जिसके बाद समाज के लोगों ने वैदिक भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके पश्चात डॉ राजू वैज्ञानिक ने भारतीय मॉडल विद्यालय के बच्चों को सफल जीवन जीने के लिए उन्हें कैसे अपने व्यवहार में सुधार तथा नैतिक मूल्यों का विकास करना चाहिए इसके बारे में सलाह दी. संध्या सत्र में सबसे पहले संध्या आरती हुई, जिसके बाद समाज के ट्रस्टी प्रेम सागर ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद भजनों का कार्यक्रम हुआ तथा अंतिम चरण में वेद पर व्याख्यान एवं वेद को जीवन में उतारने के संबंध में डॉ राजू वैज्ञानिक ने अपना वक्तव्य रखा. उक्त व्याख्यान में जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट के ट्रस्टी, विद्यालय के शिक्षकों एवं दयानंद पब्लिक स्कूल तथा भारतीय मॉडल मिडिल स्कूल के बच्चे-बच्चियों ने शिरकत की. समारोह में मुख्य रूप से ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ आरएन शर्मा, देवेंद्र कुमार चतरथ, प्रेम सहगल, प्रेम सागर, राजीव तलवार, ज्ञान तनेजा एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत की.