कदमा : ताला तोड़ कर जेवर चोरी
जमशेदपुर. कदमा स्थित सहारा कॉम्प्लेक्स रामनगर निवासी मोनिका शर्मा के घर का ताला तोड़ कर जेवर व वस्त्र चोरी कर ली गयी. घटना 17 जून की रात करीब 8 बजे की है. बताया जाता है कि घटना के दिन मोनिका किसी काम से मानगो गयी थी. रात 8 बजे लौटने पर देखा कि गेट का […]
जमशेदपुर. कदमा स्थित सहारा कॉम्प्लेक्स रामनगर निवासी मोनिका शर्मा के घर का ताला तोड़ कर जेवर व वस्त्र चोरी कर ली गयी. घटना 17 जून की रात करीब 8 बजे की है. बताया जाता है कि घटना के दिन मोनिका किसी काम से मानगो गयी थी. रात 8 बजे लौटने पर देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. वहीं अलमारी का पूरा कपड़ा और जेवर गायब हैं. उसके बाद मोनिका ने इसकी जानकारी सोसाइटी के लोगों को दी. सोसाइटी के लोगों ने कदमा थाना को चोरी की जानकारी दी. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. लैपटॉप चोरी दूसरी ओर कदमा बीएच एरिया निवासी मनोज कुमार चौबे के घर से लैपटॉप और 1500 रुपये चोरी कर ली. इस संबंध में भी कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ मनोज कुमार चौबे ने मामला दर्ज कराया है.