बाइक लूट मामले में सोनारी के तीन युवक गिरफ्तार
चांडिल. कपाली के कामारगोड़ा पुल के समीप हिंमाशु शेखर से मोटरसाइकिल व नकद लूट मामले में पुलिस ने सोनारी निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में सोनारी निवासी मनसा माहली, न्यू कपाली सोनारी निवासी रवि मंडल व न्यू कपाली सोनारी निवासी […]
चांडिल. कपाली के कामारगोड़ा पुल के समीप हिंमाशु शेखर से मोटरसाइकिल व नकद लूट मामले में पुलिस ने सोनारी निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में सोनारी निवासी मनसा माहली, न्यू कपाली सोनारी निवासी रवि मंडल व न्यू कपाली सोनारी निवासी संतोष दास शामिल है. उन्होंने बताया कि मनसा माहली इसके पूर्व भी हत्या व ऑर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. रवि मंडल मारपीट व रंगदारी के मामले में जेल गया है़ इनके पास से मोटरसाइकिल व लूटा गया बैग बरामद किया गया है.