शहर में तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबंगाल की खाड़ी में हवा के निम्न दबाव ने चक्रवात का रूप ले लिया है. इस कारण शहर में अगले दिन तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. चक्रवात पुरी की ओर से ओडि़शा की तरफ बढ़ रहा है. इसका असर शहर पर दिख रहा है. शनिवार को दिन भर बादल […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबंगाल की खाड़ी में हवा के निम्न दबाव ने चक्रवात का रूप ले लिया है. इस कारण शहर में अगले दिन तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. चक्रवात पुरी की ओर से ओडि़शा की तरफ बढ़ रहा है. इसका असर शहर पर दिख रहा है. शनिवार को दिन भर बादल छाये रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही. कुल 6.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा का निम्म दबाव काफी गहरा गया है. इससे उत्पन्न चक्रवात शनिवार की शाम तक पुरी से करीब 200 किलोमीटर की दूर पर था, जिसके देर रात ओडि़शा पहुंचने की सूचना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान पदाधिकारी आरके महतो ने बताया कि चक्रवात की स्थिति अगले तीन दिन तक बने रहने की संभावना है. इस कारण तेज हवा के साथ रह-रह कर बारिश हो सकती है. बादल व बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आयेगी. इस बीच राज्य में मॉनसून के प्रवेश की घोषणा संभव है.पारा सामान्य से नीचेबादल व बारिश के कारण शनिवार को पारा सामान्य से नीचे आ गया. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन व न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता अधिकतम 95 और न्यूनतम 65 प्रतिशत रही. रविवार को अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.