17 की जगह 217 चेसिस की हुई बुकिंग
संवाददाता,जमशेदपुर कान्वाई चालकों के दबाव में प्रबंधन को बुकिंग के लिए चेसिस की संख्या बढ़ानी पड़ी. टेल्को कान्वाई ड्राईवर मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश पांडेय, ज्ञानसागर प्रसाद व बलविंदर सिंह ने बुकिंग के लिए मात्र 17 चेसिस लाये जाने पर विरोध किया. इसके बाद प्रबंधन ने चेसिस की संख्या 17 से बढ़ाकर 217 कर दी. […]
संवाददाता,जमशेदपुर कान्वाई चालकों के दबाव में प्रबंधन को बुकिंग के लिए चेसिस की संख्या बढ़ानी पड़ी. टेल्को कान्वाई ड्राईवर मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश पांडेय, ज्ञानसागर प्रसाद व बलविंदर सिंह ने बुकिंग के लिए मात्र 17 चेसिस लाये जाने पर विरोध किया. इसके बाद प्रबंधन ने चेसिस की संख्या 17 से बढ़ाकर 217 कर दी. बुकिंग की हुई गाडि़यां व्हेकिल स्टोर साउथ गेट से निकाली गयी. विरोध प्रदर्शन में करम सिंह, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह, हरिशंकर प्रसाद, उमेश प्रसाद, एसके महबूब, मो रफीक, सुदामा यादव, बीके राय, पीतांबर झा व आनंद शंकर दुबे समेत अन्य उपस्थित थे. जसपाल सिंह ने दी गवाही : टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारियों के खिलाफ दिनेश पांडेय द्वारा किये गये केस में जसपाल सिंह की गवाही हुई. जमशेदपुर दंडाधिकारी न्यायालय में जसपाल सिंह ने दिनेश पांडेय के आरोपों को सही ठहराया.