आदित्यपुर, गम्हरिया सहित गैर टिस्को क्षेत्र में आज बाधित रहेगी 6 घंटे बिजली
जमशेदपुर. आदित्यपुर, गम्हरिया सहित शहर के गैर टिस्को क्षेत्रों में रविवार को छह घंटे बिजली सप्लाइ बाधित रहेगी. रविवार को आदित्यपुर रामचंद्रपुर लाइन नंबर एक शर्ट डाउन रहेगा. इस दौरान इन्सुलेंटर बदला जायेगा. इससे गम्हरिया ग्रिड को कम बिजली मिलेगी. इसके कारण सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाइ आंशिक रू प […]
जमशेदपुर. आदित्यपुर, गम्हरिया सहित शहर के गैर टिस्को क्षेत्रों में रविवार को छह घंटे बिजली सप्लाइ बाधित रहेगी. रविवार को आदित्यपुर रामचंद्रपुर लाइन नंबर एक शर्ट डाउन रहेगा. इस दौरान इन्सुलेंटर बदला जायेगा. इससे गम्हरिया ग्रिड को कम बिजली मिलेगी. इसके कारण सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाइ आंशिक रू प से मानगो, सोनारी, उलियान, कदमा, आदित्यपुर, गम्हरिया और औद्योगिक एरिया में बाधित रहेगी.