ऑटो चालकों की हड़ताल समाप्त

जमशेदपुर: शहर के स्कूली वाहन चालकों की हड़ताल शनिवार को खत्म हो गयी. सोमवार से वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से होगा. इसकी जानकारी जमशेदपुर स्कूली वाहन संचालक संघ के नेता गोपाल जायसवाल ने शनिवार को डीसी से मुलाकात करने के उपरांत दी. प्रतिनिधिमंडल में संतोष मंडल, जय प्रकाश मिश्र, एलबी सिंह, रमेश तिवारी, कमलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:37 AM
जमशेदपुर: शहर के स्कूली वाहन चालकों की हड़ताल शनिवार को खत्म हो गयी. सोमवार से वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से होगा. इसकी जानकारी जमशेदपुर स्कूली वाहन संचालक संघ के नेता गोपाल जायसवाल ने शनिवार को डीसी से मुलाकात करने के उपरांत दी. प्रतिनिधिमंडल में संतोष मंडल, जय प्रकाश मिश्र, एलबी सिंह, रमेश तिवारी, कमलेश त्रिपाठी, जीसीएस राव, जितेंद्र यादव सहित अन्य चालक उपस्थित थे.
प्रशासन के पास होगा चालक, ओनरबुक, बच्चों का पूर्ण विवरण : स्कूली वाहन चालकों को वाहन का कागजात के साथ ऑनर, ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर और वाहन में जाने वाले बच्चों का नाम कक्षा सहित जिला प्रशासन के पास जमा करना होगा. डीसी से मुलाकात के उपरांत जमशेदपुर स्कूली वाहन संचालक संघ के नेता गोपाल जायसवाल ने बताया कि डीसी ने एसोसिएशन को सभी चालकों से पूर्ण ब्योरा लेकर कागजात जमा करने को कहा है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें दो सप्ताह का समय दिया गया है. गोपाल जायसवाल ने कहा कि सभी वाहन चालक अपने- अपने स्कूलों के प्रतिनिधियों को वाहन का पूर्ण ब्योरा जमा करेंगे. प्रतिनिधियों से कागजात मिलने पर एसोसिएशन जिला प्रशासन को पूर्ण ब्योरा जमा करेगा.

Next Article

Exit mobile version