यूथ ब्रिगेड ने 48 घंटे में रुद्र के लिए जुटाये 20 लाख
जमशेदपुर: भारतीय राजनीति में सोशल नेटवर्क पर भले सत्ता और विपक्ष की तल्ख बयानबाजी चल रही है, लेकिन इसी सोशल नेटवर्क साइट ने जमशेदपुर के रुद्र शेखर डे की जॉंडिस की बीमारी को देशव्यापी मुद्दा बना दिया. नतीजतन वित्तीय कारणों से इलाज में आ रही परेशानियां खत्म हुईं और अब वह इलाज के लिए मेदांता […]
जमशेदपुर: भारतीय राजनीति में सोशल नेटवर्क पर भले सत्ता और विपक्ष की तल्ख बयानबाजी चल रही है, लेकिन इसी सोशल नेटवर्क साइट ने जमशेदपुर के रुद्र शेखर डे की जॉंडिस की बीमारी को देशव्यापी मुद्दा बना दिया. नतीजतन वित्तीय कारणों से इलाज में आ रही परेशानियां खत्म हुईं और अब वह इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल पहुंच चुका है.
उसे जमशेदपुर से बुधवार को एयर एंबुलेंस से ले जाया गया. एयर एंबुलेंस का 6.5 लाख रुपये का किराया चुकाने का दम रुद्र को सोशल नेटवर्क से ही मिला है उसके इलाज पर खर्च होने वाला 15- 20 लाख रुपये की व्यवस्था भी हो चुकी है.
दिल्ली की मिनाक्षी और लखनऊ के अनिल तिवारी, जो सोशल नेटवर्क पर रुद्र के फ्रैंड हैं, इनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण रही. टेल्को निवासी अंकित आनंद ने रुद्र की सहायता की पहल यूथब्रिगेड पर की, जिसके 48 घंटे में 20 लाख रुपयों की व्यवस्था हुई.