ग्रेजुएट कॉलेज : स्वामी कैवल्यानंद सरस्वती के सान्निध्य में योगाभ्यास (फोटो : मनमोहन.)

साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में तीनों एनएसएस इकाई की ओर से सुबह 9.30 बजे से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती ने कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं रिखिया पीठ, मुंगेर के अध्यक्ष स्वामी कैवल्यानंद सरस्वती ने छात्राओं को योगाभ्यास कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में तीनों एनएसएस इकाई की ओर से सुबह 9.30 बजे से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती ने कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं रिखिया पीठ, मुंगेर के अध्यक्ष स्वामी कैवल्यानंद सरस्वती ने छात्राओं को योगाभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि योग केवल जीवन शैली नहीं, बल्कि वास्तव में हम जो भी करते हैं वह योग ही है. परंतुु इसे सोच-विचार कर किया जाये, तो यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. इस तरह प्रतिदिन एक घंटा योग किया जाये, तो बहुत सी शारीरिक अक्षमताएं, व्याधि दूर हो सकती है. स्वामीजी के साथ आये दल में शामिल शिष्या पायल कुमारी व वाणी पाल ने इस सत्र का संचालन किया. छात्राओं को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, तर्यक आसन, कटिचक्रासन आदि सिखाया गया. इसमें कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सविता मिश्र, डॉ अर्चना सिन्हा, प्रो भारती कुमारी का योगदान रहा. कार्यक्रम में डॉ रागिनी भूषण, डॉ बेला सागर, डॉ रूबी भट्टाचार्जी, डॉ मोना कवि समेत, डॉ केटी भटीना, सत्यानंद योग केंद्र के द्वारका प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version