टाटा रेल जिला पुलिस एसोसिएशन पदाधिकारी संघ मिखाइल तिग्गा बने अध्यक्ष फोटो हैरी 8, 9
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसर्किल इंस्पेक्टर मिखाइल तिग्गा को सर्वसम्मति से टाटा रेल जिला पुलिस एसोसिएशन पदाधिकारी संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया. रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को आयोजित आमसभा में चुनाव पर्यवेक्षक भोला प्रसाद यादव व कन्हैया सिंह ने इसकी घोषणा की. गौरतलब हो कि संघ के अध्यक्ष महेश्वरी प्रसाद के तबादले के कारण […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसर्किल इंस्पेक्टर मिखाइल तिग्गा को सर्वसम्मति से टाटा रेल जिला पुलिस एसोसिएशन पदाधिकारी संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया. रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को आयोजित आमसभा में चुनाव पर्यवेक्षक भोला प्रसाद यादव व कन्हैया सिंह ने इसकी घोषणा की. गौरतलब हो कि संघ के अध्यक्ष महेश्वरी प्रसाद के तबादले के कारण उक्त पद महीनों से रिक्त पड़ा था. इससे पूर्व एजीएम में विजय सिंह (एएसआइ) ने पुलिस पदाधिकारियों को रूटीन काम काज और संघ के पदाधिकारियों से मिलने में दिक्कत पर ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, एनएन पांडेय ने डीजीपी के निर्देश के तहत संघ के पदाधिकारियों को जिला लाइन में पोस्टिंग करने का अनुरोध किया. ताकि पुलिस पदाधिकारी को संघ के पदाधिकारी से मिलने में दिक्कत न हो. दूसरी ओर संघ की ओर से मंत्री सिपाही राम ने पदाधिकारी के समस्या का निदान करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहने और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.पुलिस पदाधिकारी की समस्या दूर करूंगा : मिखाइल तिग्गाटाटा रेल जिला पुलिस एसोसिएशन पदाधिकारी संघ के नये अध्यक्ष मिखाइल तिग्गा ने पत्रकारों से कहा कि रेल जिला के पुलिस पदाधिकारी की समस्या को दूर करने के लिए ईमानदार प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे.