कदमा: गाजे-बाजे के साथ हुआ मां शीतला का विसर्जन ऋषि 37
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदी आंध्रा सेवा संगम के बैनर तले कदमा गणेश पूजा मैदान में 17 जून से चल रहे शीतला मां महोत्सव रविवार को विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. देर शाम गाजा-बाजा, लाइटिंग, आतिशबाजी के बीच विसर्जन जुलूस निकाला गया. कदमा के विभिन्न क्षेत्र में जुलूस के बाद खरकई नदी घाट पर अंतिम पूजा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदी आंध्रा सेवा संगम के बैनर तले कदमा गणेश पूजा मैदान में 17 जून से चल रहे शीतला मां महोत्सव रविवार को विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. देर शाम गाजा-बाजा, लाइटिंग, आतिशबाजी के बीच विसर्जन जुलूस निकाला गया. कदमा के विभिन्न क्षेत्र में जुलूस के बाद खरकई नदी घाट पर अंतिम पूजा के बाद विसर्जन किया गया. इससे पूर्व रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहित ने शीतला मां की विशेष पूजा अर्चना की. महिला श्रद्धालुओं ने मां का प्रसाद (फूल, फल, भोग आदि) के साथ पंडाल के चारों ओर भ्रमण किया. इसके बाद मां को प्रसाद चढ़ाया गया और भंडारा का आयोजन हुआ. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर आंध्रा आदी सेवा संगम के अध्यक्ष टी गोविंद राव, महासचिव टी अंजी राव, कोषाध्यक्ष एस रामा राव, कदमा बाला गणपति विलास कमेटी के एम शिवमणि, एम कनका राव, जी राघव प्रसाद, वाइके शर्मा, करी नरसिंह, आदी आंध्रा सेवा संगम शीतला मां पूजा कमेटी के अध्यक्ष एस शंकर राव, महासचिव टी विष्णु, दीपू समेत अन्य मौजूद थे.