बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के मुखिया बने कालाकानू – फोटो दूबे जी 32
संवाददाता, जमशेदपुरमुखी समाज विकास समिति की बर्मामाइंस हरिजन बस्ती शाखा के अध्यक्ष (मुखिया) का चुनाव रविवार को हुआ. इसमें 660 मत प्राप्त कर कालाकानू मुखी ने चुनाव जीता. उसने पूर्व मुखिया महेश मुखी को 123 वोट से हराया. महेश मुखी को 537 वोट मिले. चुनाव में बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के 1219 लोगों ने अपने मत […]
संवाददाता, जमशेदपुरमुखी समाज विकास समिति की बर्मामाइंस हरिजन बस्ती शाखा के अध्यक्ष (मुखिया) का चुनाव रविवार को हुआ. इसमें 660 मत प्राप्त कर कालाकानू मुखी ने चुनाव जीता. उसने पूर्व मुखिया महेश मुखी को 123 वोट से हराया. महेश मुखी को 537 वोट मिले. चुनाव में बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के 1219 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 22 वोट रद्द हो गया. चुनाव समिति के संयोजक एवं समाज के जिला अध्यक्ष-भास्कर मुखी ने काला कानू को फूल माला पहनाकर विजयी घोषित किया. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव समिति के हरि मुखी, खेमाराम मुखी, शिवराज मुखी, आशीष मुखी, निरंजन मुखी, परमेश्वर मुखी, धरम मुखी, विजय आनंद मुखी, सागर मुखी, परेश मुखी, चैतन मुखी, शंभु मुखी डुंगरी समेत अन्य योगदान दिया. जश्न का माहौल रहा : काला कानू मुखी को मुखिया घोषित किये जाने के बाद जश्न का माहौल रहा. समर्थकों ने काला कानू मुखी को माला पहनाकर अभिनंदन किया. समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की खुशी का इजहार किया. वोट देने के लिए लगी थी कतार : मुखी समाज का चुनाव विस व लोस की चुनाव से कम नहीं लग रहा था. सुबह से बजे से वोटरों में मत प्रयोग को लेकर उत्साह था. सुबह 8 बजे से ही बूथ पर मत प्रयोग करने के लिए वोटरों की लंबी कतार लग गयी थी. शाम 5 बजे तक वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया.