न्यूज डायरी : कुमार आनंद
1.गुड न्यूज : टैलेंट स्टूडेंट को अब कैश आवार्ड,रेलवे ने रेलकर्मियों के बच्चों में टैलेंट प्रमोट के लिए की नयी पहल.2.मुंबई से टाटा आने वाली ट्रेनों घंटों लेट, चौथे दिन भी दिखा असर.3.सोलर सिस्टम से ग्यारह गांवों में शुद्ध पानी की आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़े अधिकारी बजाय संबंधित गांवों के मुखिया पहली […]
1.गुड न्यूज : टैलेंट स्टूडेंट को अब कैश आवार्ड,रेलवे ने रेलकर्मियों के बच्चों में टैलेंट प्रमोट के लिए की नयी पहल.2.मुंबई से टाटा आने वाली ट्रेनों घंटों लेट, चौथे दिन भी दिखा असर.3.सोलर सिस्टम से ग्यारह गांवों में शुद्ध पानी की आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़े अधिकारी बजाय संबंधित गांवों के मुखिया पहली बार बने प्रोजेक्ट हेड.4. टाटा में ओएचइ में स्पार्क व विस्फोट.5. हावड़ा मुंबई रेल लाईन (राजसखरसावां मेंएनआइ वर्क) में मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन मुवमेंट पर आंशिक असर.6.बिजली विभाग : मानगो समेत जमशेदपुर के चारों विद्युत एसडीओ कार्यपालक अभियंता बने, 64 सहायक अभियंता को कार्यपालक अभियंता में प्रमोशन, नोटिफिकेशन दो-तीन दिन में.7.टाटा स्टेशन में नशा खुरानी का शिकार हुआ बुजुर्ग, बेसुध हालत में एजीएम में भरती किया गया.8.टाटा स्टेशन फूट ओवर ब्रिज से गिरा युवक, कमर की हड्डी टूटी, बेहोश, एमजीएम में भरती.9.कांग्रेसियों ने रविश सहगल को शोकसभा करके याद किया.10.अन्य.