बिरसानगर : चोरी का ग्रिल ले जाते दो गिरफ्तार
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर पांच में चोरी का ग्रिल ले जाते हुए दो लोगों को पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों में जोन नंबर 6 निवासी राहुल कुमार शुक्ला और राकेश कुमार सिंह शामिल है. बिरसानगर थाना में एएसआइ नारायण सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को पुलिस ने जेल भेज […]
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर पांच में चोरी का ग्रिल ले जाते हुए दो लोगों को पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों में जोन नंबर 6 निवासी राहुल कुमार शुक्ला और राकेश कुमार सिंह शामिल है. बिरसानगर थाना में एएसआइ नारायण सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने टेंपो और तीन पीस ग्रिल जब्त किया है. घटना 21 जून की सुबह पांच बजे की है. पटमदा : जमीन विवाद पर मारपीट, तीन गये जेलजमशेदपुर. पटमदा थाना क्षेत्र के सारजमली में जमीन विवाद को लेकर कार्तिक प्रमाणिक को पड़ोसी लक्ष्मीराम हेम्ब्रम, मधुसूदन हेम्ब्रम तथा दिलीप हेम्ब्रम ने मिलकर पीट दिया. तीनों के खिलाफ कार्तिक के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मानगो : प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर : मानगो थाना में शबनम साबा के बयान पर जवाहरनगर निवासी सोहेल खान, मो अली खान, आसमा खातून तथा मो रउफ के खिलाफ प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.