गोलमुरी : कूरियर कंपनी के कर्मियों पर रंगदारी का केस
– संदर्भ: पिस्तौल की नोंक पर लूट का फरजी मामला जमशेदपुर. चक्रधरपुर के व्यापारी कुमारेश सरकार के बयान पर गाढ़ाबासा स्थित जीभी कूरियर कंपनी के कर्मचारी कर्मजीत सिंह, विद्या सिंह, आनंद सिंह, अशोक सिंह तथा शिव सिंह के खिलाफ मारपीट, रंगदारी तथा छिनतई का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक कुमारेश 20 […]
– संदर्भ: पिस्तौल की नोंक पर लूट का फरजी मामला जमशेदपुर. चक्रधरपुर के व्यापारी कुमारेश सरकार के बयान पर गाढ़ाबासा स्थित जीभी कूरियर कंपनी के कर्मचारी कर्मजीत सिंह, विद्या सिंह, आनंद सिंह, अशोक सिंह तथा शिव सिंह के खिलाफ मारपीट, रंगदारी तथा छिनतई का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक कुमारेश 20 जून को कुल 3.05 लाख रुपये (अपने घर से नकद 2.65 लाख तथा आंध्रा बैंक से 40 हजार रुपये) लेकर टाटानगर पहुंचा. वहां से बाइक पर बैठा कर कूरियर कंपनी का कर्मचारी कर्मजीत सिंह गाढ़ाबासा ले गया. जहां पर पहले से सभी कर्मचारी मौजूद थे. सभी ने उसे धमकाया कि उसकी वजह से कूरियर कंपनी को लाखों को नुकसान पहुंचा है. वह हर्जाना उससे लेंगे. सभी ने मारपीट की और रुपये छीन लिये. धमकी दी कि किसी को बताने पर बुरे परिणाम भुगतना होगा. सभी ने उसे कहा कि वह पुलिस को लूट की कहानी बताकर मामले को दूसरे तरफ मोड़ दे. भय की वजह से उसने पुलिस को पिस्तौल की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम देने की कहानी बतायी थी. पुलिस ने छानबीन में सच्चाई को सामने लाकर मामला दर्ज कराया.