रेलकर्मियों के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा कैश अवॉर्ड

किसे मिलेगा अवॉर्डआउटस्टैडिंग परफॉरमेंस वाले कक्षा छह से लेकर स्नातक व उच्चत्तर शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी कोकैसे मिलेगा अवॉर्डस्टूडेंट के साथ संबंधित रेलकर्मी के हस्ताक्षर से विहित प्रपत्र डिवीजन के माध्यम से जोनल कार्यालय में आवेदन देना पड़ेगा———- स्टॉफ बेनीफीट फंड से दिया जायेगा कैश अवार्ड.वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेल कर्मचारी व सेवानिवृत्त रेलकर्मियों केमेधावी पुत्र-पुत्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:05 PM

किसे मिलेगा अवॉर्डआउटस्टैडिंग परफॉरमेंस वाले कक्षा छह से लेकर स्नातक व उच्चत्तर शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी कोकैसे मिलेगा अवॉर्डस्टूडेंट के साथ संबंधित रेलकर्मी के हस्ताक्षर से विहित प्रपत्र डिवीजन के माध्यम से जोनल कार्यालय में आवेदन देना पड़ेगा———- स्टॉफ बेनीफीट फंड से दिया जायेगा कैश अवार्ड.वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेल कर्मचारी व सेवानिवृत्त रेलकर्मियों केमेधावी पुत्र-पुत्रियों को अब रेलवे की ओर से कैश अवॉर्ड दिया जायेगा. फिलहाल यह अवॉर्ड कक्षा छह से स्नातक और उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा. इसका उद्देश्य रेल कर्मियों के पुत्र-पुत्रियों के मनोबल बढ़ाना है. रेल जीएम द्वारा यह अवॉर्ड स्टॉफ बेनीफीट फंड से दिया जायेगा. इसके लिए बेहतर रिजल्ट के बाद स्टूडेंट के साथ संबंधित रेलकर्मी के हस्ताक्षर युक्त आवेदन डिवीजन के माध्यम से जोनल कार्यालय में देना होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड निदेशक (वेलफेयर) देवाशीष मजूमदार ने दपू रेलवे समेत सभी रेलवे के जीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version