कांग्रेसी नेता रवीश सहगल को श्रद्धांजलि (ऋषि-9)
जमशेदपुर. बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में सोमवार को शोक सभा आयोजित कर कांग्रेसी नेता रवीश सहगल को श्रद्धांजलि दी गयी. शोक सभा में जिला अध्यक्ष विजय खा,ं आरआरए रिजवी छब्बन, गोपाल प्रसाद, अमरजीतनाथ मिश्रा, खगेनचंद्र महतो, केके शुक्ला, राजकिशोर यादव, केके दत्ता, अपर्णा गुहा, रामनाथ प्रसाद, रामलाल पासवान, रामदरश चौधरी, लव कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में सोमवार को शोक सभा आयोजित कर कांग्रेसी नेता रवीश सहगल को श्रद्धांजलि दी गयी. शोक सभा में जिला अध्यक्ष विजय खा,ं आरआरए रिजवी छब्बन, गोपाल प्रसाद, अमरजीतनाथ मिश्रा, खगेनचंद्र महतो, केके शुक्ला, राजकिशोर यादव, केके दत्ता, अपर्णा गुहा, रामनाथ प्रसाद, रामलाल पासवान, रामदरश चौधरी, लव कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, जिला मीडिया प्रभारी सूर्या राव ने बताया कि मंगलवार को साकची रिफ्यूजी कॉलोनी कृष्णा मंदिर हॉल में अपराह्न तीन बजे से उठाला कार्यक्रम रखा गया है.