हिलटॉप के नये ऑफिस का उदघाटन (फोटो हिलटॉप नाम से है )
जमशेदपुर. टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल के नये ऑफिस का सोमवार को उदघाटन किया गया. मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन श्रवण कुमार ने इसका उदघाटन किया. ऑफिस सभी सुविधाओं से लैस है तथा इसे आधुनिक लुक दिया गया है. इस अवसर पर प्रिंसिपल पुनीता बी चौहान, कमेटी के सचिव पीके पाढ़ी, कोषाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उपस्थित थे.
जमशेदपुर. टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल के नये ऑफिस का सोमवार को उदघाटन किया गया. मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन श्रवण कुमार ने इसका उदघाटन किया. ऑफिस सभी सुविधाओं से लैस है तथा इसे आधुनिक लुक दिया गया है. इस अवसर पर प्रिंसिपल पुनीता बी चौहान, कमेटी के सचिव पीके पाढ़ी, कोषाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उपस्थित थे.