किसानों को राजेंद्र मंसूरी धान लगाने की सलाह

-स्वर्ण धान (एमटीयू-7029) का परिष्कृत रूप है राजेंद्र मंसूरी (आइआर-64) जमशेदपुर. कृषि विभाग ने किसानों के लिए स्वर्ण धान (एमटीयू-7029) का परिष्कृत रूप राजेंद्र मंसूरी (आइआर-64) तैयार किया है. इस बारे में कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने बताया कि राजेंद्र मंसूरी धान का बीज काफी उपयोगी साबित होगा. इसमें अन्य धान के बीज की अपेक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:06 PM

-स्वर्ण धान (एमटीयू-7029) का परिष्कृत रूप है राजेंद्र मंसूरी (आइआर-64) जमशेदपुर. कृषि विभाग ने किसानों के लिए स्वर्ण धान (एमटीयू-7029) का परिष्कृत रूप राजेंद्र मंसूरी (आइआर-64) तैयार किया है. इस बारे में कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने बताया कि राजेंद्र मंसूरी धान का बीज काफी उपयोगी साबित होगा. इसमें अन्य धान के बीज की अपेक्षा कम पानी की जरूरत होगी. पैदावार भी अच्छी होती है. फसल तैयार होने में 140 से 145 दिन लगते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि राजेंद्र मंसूरी लंबा व लाल चावल होता है. जो खाने में काफी स्वादिष्ट भी है. वर्तमान मौसम को देखते हुए किसानों को अपने खेतों में राजेंद्र मंसूरी धान लगाना चाहिए.