टेल्को : मारपीट कर रुपये की छिनतई
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थाना अंतर्गत भुवनेश्वरी मंदिर के पास आशीष तिवारी से सात-आठ युवकों ने मारपीट की और जेब से पांच सौ रुपये की छिनतई कर ली. भागने के क्रम में आशीष ने एक युवक की पहचान कर ली. आशीष तिवारी के बयान पर टेल्को थाना में शैलेश राम समेत अन्य युवकों के खिलाफ मामला […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थाना अंतर्गत भुवनेश्वरी मंदिर के पास आशीष तिवारी से सात-आठ युवकों ने मारपीट की और जेब से पांच सौ रुपये की छिनतई कर ली. भागने के क्रम में आशीष ने एक युवक की पहचान कर ली. आशीष तिवारी के बयान पर टेल्को थाना में शैलेश राम समेत अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 20 जून की शाम छह बजे आशीष ट्यूशन पढ़ कर बास्केट बॉल का अभ्यास करने जा रहा था. इस बीच सभी ने उसे घेर लिया.