छह से 12 घंटे लेट से पहुंची मुंबई की ट्रेनें, यात्री परेशान
ट्रेनलेटमुंबई-हावड़ा मेलसाढ़े ग्यारह घंटेज्ञानेश्वरी एक्सप्रेससाढ़े दस घंटेगीतांजलि एक्सप्रेसछह घंटे लेटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर होकर चलनेवाली मुंबई की तीन ट्रेनें सोमवार को घंटों लेट से टाटानगर पहुंची. इसमें सबसे ज्यादा लेट मुंबई-हावड़ा मेल रही. रविवार रात साढ़े दस बजे की जगह ट्रेन टाटानगर सोमवार सुबह 11.40 बजे टाटा पहुंची. इसी तरह रविवार रात 11.40 बजे पहुंचने वाली […]
ट्रेनलेटमुंबई-हावड़ा मेलसाढ़े ग्यारह घंटेज्ञानेश्वरी एक्सप्रेससाढ़े दस घंटेगीतांजलि एक्सप्रेसछह घंटे लेटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर होकर चलनेवाली मुंबई की तीन ट्रेनें सोमवार को घंटों लेट से टाटानगर पहुंची. इसमें सबसे ज्यादा लेट मुंबई-हावड़ा मेल रही. रविवार रात साढ़े दस बजे की जगह ट्रेन टाटानगर सोमवार सुबह 11.40 बजे टाटा पहुंची. इसी तरह रविवार रात 11.40 बजे पहुंचने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सोमवार सुबह 10.10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस छह घंटे लेट से सोमवार दोपहर 2.20 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. गौरतलब हो कि मुंबई में हुई तेज बारिश के कारण ट्रेनों का आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ा है. सोमवार को तीन ट्रेनों के घंटों लेट से चलने के कारण हजारों यात्री परेशान हुए. दूसरी ओर तीनों ट्रेनें लेट से पहुंचने के कारण इन्हें रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा.