आजाद हिंद एक्सप्रेस में हुई 47 लाख के ज्वेलरी चोरी की जांच शुरू
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस मंे 13 जून (शनिवार) की रात झारसुगुड़ा के व्यापारी शिव प्रकाश मुरारका के पास से एक लाख नकद समेत 47 लाख के ज्वेलरी की चोरी के मामले की जांच शुरू हो गयी है. टाटा नगर रेल के नये डीएसपी सी करकेट्टा इसकी जांच कर रहे हैं. पीडि़त व्यापारी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस मंे 13 जून (शनिवार) की रात झारसुगुड़ा के व्यापारी शिव प्रकाश मुरारका के पास से एक लाख नकद समेत 47 लाख के ज्वेलरी की चोरी के मामले की जांच शुरू हो गयी है. टाटा नगर रेल के नये डीएसपी सी करकेट्टा इसकी जांच कर रहे हैं. पीडि़त व्यापारी ने झारसुगुड़ा रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. चंूकि प्राथमिकी में रात बारह बजे घटना होने की बात दर्ज है इस कारण झारसुगुड़ा जीआरपी से टाटानगर जीआरपी में केस ट्रांसफर होकर आया है. इधर पीडि़त कारोबारी श्री मुरारका ने टाटानगर रेल एसपी से मुलाकात कर चोरी गये ज्वलरी की बरामदी का अनुरोध किया है.वर्जन’आजाद हिंद एक्सप्रेस में हुए 47 लाख की ज्वेलरी चोरी का मामला टाटानगर रेल थाना को ट्रांसफर किया गया है. जांच के लिए टाटानगर डीएसपी सी करकेट्टा को लगाया गया है. -मृत्युंजय किशोर मितु, रेल एसपी टाटानगर.
