डुमरिया के लिए आवश्यक तसवीर भी है

जन वितरण प्रणाली की दुकान बदलने की मांग (उमा 12)जमशेदपुर. डुमरिया के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर जन वितरण प्रणाली दुकान परिवर्तित करने की मांग की है. बबलू सुंडी, एम शेखर महापात्र के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि डुमरिया की कांटाशोल पंचायत के बाड़ेडीह में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 10:05 PM

जन वितरण प्रणाली की दुकान बदलने की मांग (उमा 12)जमशेदपुर. डुमरिया के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर जन वितरण प्रणाली दुकान परिवर्तित करने की मांग की है. बबलू सुंडी, एम शेखर महापात्र के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि डुमरिया की कांटाशोल पंचायत के बाड़ेडीह में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली का राशन डीलर शेख सलाउद्दीन है. वह दूसरी पंचायत बड़ा कांजिया का है. इस दुकान के अंतर्गत बाड़ेडीह,हड़ेबेड़ा एवं हांड़दा के 461 निर्धन राशनकार्डधारी हैं, जिनमें अनुसूचित जन जातियों की संख्या ज्यादा है. कम सामान देने तथा कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद कई बार ग्रामीणों द्वारा दुकानदार को सुधरने की सलाह दी गयी. लेकिन सुधार नहीं हुआ. 5 मई 12 को ग्रामीणों ने दुकानदार को रंगे हाथ अनियमितता करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद 10 लोगों पर डुमरिया थाना में मामला दर्ज करा दिया था. उसे फिर से वितरण हेतु राशन उपलब्ध करा दिया गया है. जिसके बाद उसके द्वारा धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने दुकान परिवर्तित कर नरसिंह बहाल के सुनील महतो से जोड़ने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार वे लोग सुनील महतो से राशन उठाव करते थे. ग्रामीणों ने सलाउद्दीन से राशन उठाव नहीं करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version