केयू : बीएड के सिलेबस पर हुई चर्चा
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में सिलेबस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की. प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती के साथ ही सीवीसी प्रो एके उपाध्याय भी मौजूद रहे. इस मौके पर सबों ने विवि के अंतर्गत संचालित होने वाले बीएड के साथ ही अन्य कई वोकेशनल कोर्स के सिलेबस पर […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में सिलेबस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की. प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती के साथ ही सीवीसी प्रो एके उपाध्याय भी मौजूद रहे. इस मौके पर सबों ने विवि के अंतर्गत संचालित होने वाले बीएड के साथ ही अन्य कई वोकेशनल कोर्स के सिलेबस पर चर्चा की. मुख्य रूप से बीएड के सिलेबस में बदलाव पर चर्चा हुई. कारण था कि अब तक बीएड के दौरान सारी चीजों को एक साल में समेट कर विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता था, लेकिन अब कोर्स दो साल का हो गया है. बैठक के दौरान निकल कर सामने आने वाली चीजों को कलम बंद किया गया. इन्हें बुधवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा. उक्त बैठक में इसे मंजूरी मिलेगी.