टाटा स्टेशन : नशा खुरानी का शिकार हुआ बुजुर्ग (आनंद-2)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन में नशा खुरानी गिरोह का शिकार बुजुर्ग यात्री (60 वर्षीय) को रेल पुलिस ने सोमवार को बेसुध हालत में पहले रेल अस्पताल, फिर वहां से एमजीएम अस्पताल भेजवाया. घंटों बाद होश में आने पर उसने अपना नाम उत्तम कुमार बताया. इसके आगे वह कुछ बोल पाने में असमर्थ था. उसके मुंह […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन में नशा खुरानी गिरोह का शिकार बुजुर्ग यात्री (60 वर्षीय) को रेल पुलिस ने सोमवार को बेसुध हालत में पहले रेल अस्पताल, फिर वहां से एमजीएम अस्पताल भेजवाया. घंटों बाद होश में आने पर उसने अपना नाम उत्तम कुमार बताया. इसके आगे वह कुछ बोल पाने में असमर्थ था. उसके मुंह से लगातार झाग निकल रहा था. उसके पास से लुधियाना में इलाज कराये मेडिकल के कागजात और दवा का परची मिली है. रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.टाटा स्टेशन : चक्कर खाकर फुट ओवर ब्रिज से गिरा (आनंद-1)जमशेदपुर. सोेमवार को टाटानगर फुटओवर ब्रिज पर चक्कर खाकर रंजीत कुमार वर्मा (35) नामक युवक नीचे गिर गया. उसके कमर और दोनों पैर में गंभीर चोट लगी है. गिरने के बाद वह बेहोश हो गया था. उसे रेल पुलिस ने पहले रेल अस्पताल भेजवाया जहां से एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. युवक के साथ उसका परिवार भी था. वह छोटा गम्हरिया सरायकेला का रहने वाला है.