पटमदा : पुलिस ने पिता व दोनों बेटे को जेल भेजा

मामला : जोड़सा में मां बेटे की बेरहमी से पिटाई करने का.पटमदा : जोड़सा के सारजमली गांव में रविवार को अनु प्रमाणिक व उनके बेटे कार्तिक प्रमाणिक की बेरहमी से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. इस मामले में पटमदा थाना प्रभारी श्रृष्टिधर महतो के नेतृत्व में सोमवार को जामडीह गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:05 PM

मामला : जोड़सा में मां बेटे की बेरहमी से पिटाई करने का.पटमदा : जोड़सा के सारजमली गांव में रविवार को अनु प्रमाणिक व उनके बेटे कार्तिक प्रमाणिक की बेरहमी से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. इस मामले में पटमदा थाना प्रभारी श्रृष्टिधर महतो के नेतृत्व में सोमवार को जामडीह गांव निवासी लखीराम हेम्ब्रम व उसके दोनों बेटे मधुसूदन व दिलीप हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीडि़ता अनु प्रमाणिक ने पुलिस के समक्ष पिता व दोनों बेटे के खिलाफ जमीन ममले को लेकर पिटाई किये जाने की शिकायत की थी. दोनों मां बेटे का इलाज एमजीएम अस्पताल में जारी है.