मानव विकास स्कूल को मिला पुस्तकालय व शौचालय (फोटो सेव है)
जमशेदपुर. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट की ओर से टेल्को के प्रकाश नगर (गरुआबासा) स्थित मानव विकास स्कूल को एक पुस्तकालय एवं दो दो शौचालय प्रदान किया. पुस्तकालय भवन में पुस्तकों के लिए रैक, स्टूल, टेबल एवं किताबें भी मुहैया करायी गयीं. यह पुस्तकालय रोटरी क्लब इंटरनेशनल के लिटरेसी मिशन टीच इनिशिएटिव का स्थायी प्रोजेक्ट […]
जमशेदपुर. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट की ओर से टेल्को के प्रकाश नगर (गरुआबासा) स्थित मानव विकास स्कूल को एक पुस्तकालय एवं दो दो शौचालय प्रदान किया. पुस्तकालय भवन में पुस्तकों के लिए रैक, स्टूल, टेबल एवं किताबें भी मुहैया करायी गयीं. यह पुस्तकालय रोटरी क्लब इंटरनेशनल के लिटरेसी मिशन टीच इनिशिएटिव का स्थायी प्रोजेक्ट होगा. इसके अलावा क्लब ने विद्यालय की छात्राओं के लिए दो शौचालयों का निर्माण भी कराया है. मौके पर क्लब के अध्यक्ष विप्लव होर, जन संपर्क के निदेशक विजय कोहली, रोटरी फाउंडेशन के निदेशक प्रेम गोगना, पीपी एसबी मुखोपाध्याय, चंद्रेश्वर खां, नवानिर्वाचित अध्यक्ष डीएस चौहान, स्कूल के सचिव एमआर सरकार एवं रोटरी क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे.