लाफार्ज मजदूरों के हित में संयुक्त आंदोलन : अंबुज ठाकुर
130 स्थायी व 950 ठेका कर्मचारीजमशेदपुर : लाफार्ज सीमेंट प्लांट का दूसरे कंपनी द्वारा अधिग्रहण व उसमें मजदूर हित को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच मजदूरों को एकजूट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा है कि स्थायी कर्मचारी, ठेका कर्मचारी व सभी […]
130 स्थायी व 950 ठेका कर्मचारीजमशेदपुर : लाफार्ज सीमेंट प्लांट का दूसरे कंपनी द्वारा अधिग्रहण व उसमें मजदूर हित को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच मजदूरों को एकजूट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा है कि स्थायी कर्मचारी, ठेका कर्मचारी व सभी ट्रेड यूनियन को इस मौके पर एक मंच पर आकर संघर्ष करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लाफार्ज प्रबंधन कह रही है कि मजदूरों की सुविधा में कोई कटौती नहीं होगी पर टाटा स्टील से लाफार्ज आये मजदूर आज भी टाटा स्टील में वापसी के लिए प्रयासरत हैं क्योंकि सुविधा व वह माहौल नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि लाफार्ज में 130 स्थायी व 950 ठेका कर्मचारी कार्यरत हैं जो कि 1999 में उत्पादन 1 एमटी से बढ़ाकर 4.6 एटी तक पहुंचाया जिसका दारोमदार ठेका मजदूर पर है.