टाटा वर्कर्स यूनियन के दोनों गुट ने रखा पक्ष, फैसला नहीं

फोटो है टाटा वर्कर्स यूनियन 1जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के दोनों पक्षों ने अपनी बातों को रखा. उपश्रमायुक्त एसएस पाठक की मौजूदगी में यह सुनवाई हुई. इसमें सत्ता पक्ष की ओर से सिर्फ उपाध्यक्ष शहनवाज आलम गये थे जबकि विपक्ष की ओर से वहां आरसी झा, भगवान सिंह, सीएस झा, अरुण सिंह, मुनेश्वर पांडेय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 12:05 AM

फोटो है टाटा वर्कर्स यूनियन 1जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के दोनों पक्षों ने अपनी बातों को रखा. उपश्रमायुक्त एसएस पाठक की मौजूदगी में यह सुनवाई हुई. इसमें सत्ता पक्ष की ओर से सिर्फ उपाध्यक्ष शहनवाज आलम गये थे जबकि विपक्ष की ओर से वहां आरसी झा, भगवान सिंह, सीएस झा, अरुण सिंह, मुनेश्वर पांडेय, लालबिहारी पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान विपक्ष की ओर से एक शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस शिकायत में कहा गया है कि एजीएम में कोरम पूरा नहीं किया गया. कम से कम दस फीसदी की उपस्थिति होनी चाहिए थी, जो नहीं है. यहीं नहीं, कूपन देकर हस्ताक्षर कराया गया है. विपक्ष की ओर से फोटो भी पेश किया गया जबकि अखबारों के कतरन भी दिये गये. यह बताया गया कि एजीएम को लेकर किसी तरह का कोई कोरम पूरा नहीं किया गया और गलत तरीके से सारे लोगों से हस्ताक्षर कराये गये. दोनों पक्षों को उपश्रमायुक्त ने सुना और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. अब तक किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया जा सका है.