20 टेलीफोन उपभोक्ताओं पर होगा केस
विभाग ने दिया बकाया भुगतान का अंतिम मौकासभी उपभोक्ता कोल्हान के तीनों जिलों के निवासीजमशेदपुर : भारत संचार निगम लि, जमशेदपुर की ओर से 20 बकायेदार टेलीफोन उपभोक्ताओं की सूची जारी करते हुए उन्हें विभाग को देय बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अंतिम मौका देने की घोषणा की गयी है. विभागीय महाप्रबंधक की […]
विभाग ने दिया बकाया भुगतान का अंतिम मौकासभी उपभोक्ता कोल्हान के तीनों जिलों के निवासीजमशेदपुर : भारत संचार निगम लि, जमशेदपुर की ओर से 20 बकायेदार टेलीफोन उपभोक्ताओं की सूची जारी करते हुए उन्हें विभाग को देय बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अंतिम मौका देने की घोषणा की गयी है. विभागीय महाप्रबंधक की ओर से जारी उक्त नोटिस के अनुसार उक्त उपभोक्ताओं से फोन पर तथा उनके परिसर में भी संपर्क स्थापित किये जाने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. विभाग ने इसके बाद भी भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में अब विभाग की ओर से सर्टिफिकेट केस दायर कराया जायेगा. सभी उपभोक्ता कोल्हान अनुमंडल के तीनों जिलों के हैं. इन पर न्यूनतम 12326 रुपये से लेकर अधिकतम 15875 रुपये तक बकाया है.