टाटा स्टील में निकला इएसएस
सरकुलर जारी नहीं हुआ, कर्मचारियों को जानकारी देंगे पदाधिकारी जमशेदपुर : टाटा स्टील में इएसएस निकल गया है. इएसएस को लेकर किसी तरह भी सार्वजनिक तौर पर कोई भी ऑफर या सरकुलर जारी नहीं किया गया. सिर्फ कंपनी के पदाधिकारियों को नेट के माध्यम से भेज दिया गया है और इस ऑफर को कर्मचारियों को […]
सरकुलर जारी नहीं हुआ, कर्मचारियों को जानकारी देंगे पदाधिकारी
जमशेदपुर : टाटा स्टील में इएसएस निकल गया है. इएसएस को लेकर किसी तरह भी सार्वजनिक तौर पर कोई भी ऑफर या सरकुलर जारी नहीं किया गया. सिर्फ कंपनी के पदाधिकारियों को नेट के माध्यम से भेज दिया गया है और इस ऑफर को कर्मचारियों को समझाने को कहा गया है.
सुनहरे भविष्य की योजना-योजना एक, लाभ अनेक नामक इस इएसएस योजना के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम दस साल की नौकरी और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारियों के लिए यह अवसर प्रदान किया गया है. मासिक पेंशन में एक हजार रुपये प्रतिमाह की वार्षिक बढ़ोतरी करने, भविष्य में नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ का विकल्प भी दिया गया है.
यहीं नहीं, 3000 रुपये प्रतिमाह मकान किराया भत्ता और 100 कर्मचारियों के लिए लक्की ड्रा भी है, जिसमें प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया गया है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि और भी बहुत फायदे है. करीब डेढ़ हजार कर्मचारियों की संख्या को कम किया जाना है.
इएसएस दिलाने को लेकर कर्मचारियों का चयन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. यह योजना कब तक के लिए है, इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसके लिए विभागीय तौर पर दबाव बनाया गया है. इएसएस की योजना को लागू करने के पीछे मैनपावर को कम करना, कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी को कम करना, वेज कॉस्ट को घटाना आदि योजनाएं शामिल है.