टाटा मोटर्स को मिला वर्क ऑर्डर
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में क्लोजर की घोषणा के बाद गाड़ियों का ऑर्डर आ गया. इसे पूरा करने के लिए शुक्रवार व शनिवार को उत्पादन कार्य होगा. कंपनी के कई विभागो से कर्मचारियों को फोन कर आज व कल काम पर आने की सूचना दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिनों में 180 गाड़ियों का […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में क्लोजर की घोषणा के बाद गाड़ियों का ऑर्डर आ गया. इसे पूरा करने के लिए शुक्रवार व शनिवार को उत्पादन कार्य होगा. कंपनी के कई विभागो से कर्मचारियों को फोन कर आज व कल काम पर आने की सूचना दी गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिनों में 180 गाड़ियों का उत्पादन करना है. प्लांट वन, एसेंबली लाइन, एक्सल, वर्ल्ड ट्रक एसेंबल लाइन, फाइनल, इंजन, क्वालिटी व मैटेरियल विभाग के कर्मचारियों को फोन पर आने की सूचना दी गयी है.
26 से 1 तक था क्लोजर
कंपनी ने मंदी को देखते हुए 26 सितंबर से 1 अक्तूबर तक क्लोजर लिया था. इसमें 29 सितंबर को साप्ताहिक अवकाश भी शामिल था. 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवकाश के बाद 3 अक्तूबर से सामान्य रुप से कंपनी खुलनी थी.