साकची-बागबेड़ा मार्ग पर मिनी बस चलने पर संकट

जमशेदपुर: साकची-बागबेड़ा मार्ग पर मिनी बस का परिचालन कभी भी बंद हो सकता है. बदमाशों ने गुरुवार की शाम सिद्धि विनायक बस के कंडक्टर से हरहरगुटु काली मंदिर के पास मारपीट की व रुपये छीन लिये. एक युवक की पहचान मोनी के रूप में हुई है. इस मार्ग पर कंडक्टर से पैसे छिनतई की तीन-चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 9:21 AM

जमशेदपुर: साकची-बागबेड़ा मार्ग पर मिनी बस का परिचालन कभी भी बंद हो सकता है. बदमाशों ने गुरुवार की शाम सिद्धि विनायक बस के कंडक्टर से हरहरगुटु काली मंदिर के पास मारपीट की व रुपये छीन लिये. एक युवक की पहचान मोनी के रूप में हुई है.

इस मार्ग पर कंडक्टर से पैसे छिनतई की तीन-चार घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. मिनी बस एसोसिएशन ने कहा है कि अगर सुरक्षा नहीं मिली, तो वह परिचालन बंद कर देंगे. इसे लेकर आपात बैठक गुरुवार रात साकची एसोसिएशन कार्यालय में हुई.अध्यक्षता चंद्रमोहन प्रसाद ने की. बैठक में बस स्टाफ की सुरक्षा की मांग की गयी.

शुक्रवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल डीएसपी कन्हैया उपाध्याय से मिलेगा. उन्हें पूरी जानकारी देगा. बैठक में महामंत्री संजय पांडेय, अनिल सिंह, महेंद्र सिंह, विनय सिंह, चेतन, मनोज , दिलीप झा भीउपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version