फितरा 38 और 42 रुपये घोषित

ईद-उल- फितर की नमाज से पूर्व गरीबों के बीच फितरा की रकम बांटना अनिवार्य हैजमशेदपुर. रमजान के अवसर पर मुसलिम परिवारों द्वारा सदका-ए-फितर (फितरा) का एलान कर दिया गया है. मदरसा फैजूल उलूम ने 42 व इमारत-ए-शरिया ने 38 रुपये फितरा का एलान किया है. मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी मौलाना मोख्तार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:04 PM

ईद-उल- फितर की नमाज से पूर्व गरीबों के बीच फितरा की रकम बांटना अनिवार्य हैजमशेदपुर. रमजान के अवसर पर मुसलिम परिवारों द्वारा सदका-ए-फितर (फितरा) का एलान कर दिया गया है. मदरसा फैजूल उलूम ने 42 व इमारत-ए-शरिया ने 38 रुपये फितरा का एलान किया है. मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी मौलाना मोख्तार ने बताया कि शरीयत-ए-इसलामिया द्वारा निर्धारित मापदंड के आलोक में मदरसा फैजुल उलूम के दारूल-कजा-वलइफता की ओर से फितरा की राशि की अदायगी की घोषणा कर दी है. उक्त घोषणा मदरसा में मुफ्ती आबिद हुसैन, फजल खान, हाजी मेराजुल हक एवं अन्य गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी में की गयी. फितरा की रकम हर मुसलमान को ईद-उल-फितर की नमाज से पूर्व गरीबों के बीच बांटना अनिवार्य है, जिससे वे भी अपनी जरूरतों को पूरा करें और ईद की खुशियों में शामिल हों.

Next Article

Exit mobile version