सोनारी : महिला दुकानदार के गले से चेन छिनतई (हैरी)
– दिन के साढ़े बारह बजे की है घटना- मुंह पर रूमाल बांधे हुए था युवक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के कुंजनगर अकनंदा अपार्टमेंट के पास स्थित किराना दुकान में ग्राहक बनकर आये युवक ने महिला दुकानदार के गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हे गया. घटना मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है. […]
– दिन के साढ़े बारह बजे की है घटना- मुंह पर रूमाल बांधे हुए था युवक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के कुंजनगर अकनंदा अपार्टमेंट के पास स्थित किराना दुकान में ग्राहक बनकर आये युवक ने महिला दुकानदार के गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हे गया. घटना मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है. इस संबंध में महिला ब्यूटी देवी ने सोनारी थाने में शिकायत की है. सूचना पाकर सोनारी थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान पहुंचे और जांच की. महिला ने बताया कि युवक बाइक से आया. उसके मुंह पर रूमाल बंधा हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद युवक सुभाष चंद्र रोड की तरफ भाग निकला. हालांकि यह क्षेत्र काफी भीड़-भाड़ वाला है. पुलिस आशंका जता रही है कि युवक आस-पास का है. इस वजह से उसने मुंह ढंककर घटना को अंजाम दिया. बिस्कुट मांगा और चेन लेकर हुआ फरारपुलिस के मुताबिक महिला अपनी दुकान पर बैठी थी. इस बीच बाइक सवार युवक आया. उसकी बाइक स्टार्ट थी. युवक मुंह में रूमाल बांधा हुआ था. वह दुकान में आया और महिला से बिस्कुट का पैकेट मांगा. महिला बिस्कुट निकालने के लिए जैसे ही पीछे मुड़ी, इसी दौरान युवक ने गले से चेन छीना और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. महिला जब तक शोर मचाती, तब तक युवक बहुत दूर जा चुका था.——–कोटकिराना दुकान में बैठी महिला से ग्राहक बनकर आये युवक ने चेन छिनतई की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छिनतई करने वाला युवक आस-पास के इलाके का है. जल्द पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी. – विनोद कुमार पासवान, थाना प्रभारी, सोनारी.
