कोल्हान : नक्सली बंद का मिला जुला असर

कोल्हान में नक्सली बंद का मिला जुला असर देखा गया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं पश्चिमी सिंहभूम : जिला मुख्यालय चाईबासा व चक्रधरपुर शहर में नक्सली बंद का असर नहीं देखा गया. यहां से लंबी दूरी की बसें नहीं चली. सोनुवा, मनोहरपुर, गोइलकेरा, चिराया, कराइकेला, किरीबुरू, गुवा समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:05 PM

कोल्हान में नक्सली बंद का मिला जुला असर देखा गया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं पश्चिमी सिंहभूम : जिला मुख्यालय चाईबासा व चक्रधरपुर शहर में नक्सली बंद का असर नहीं देखा गया. यहां से लंबी दूरी की बसें नहीं चली. सोनुवा, मनोहरपुर, गोइलकेरा, चिराया, कराइकेला, किरीबुरू, गुवा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्र में बंद का व्याप्क असर देखा गया. दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहे. वाहनों का आवागमन ठप रहा. रेल यात्रायात पर बंद का कोई असर नहीं देखा गया, पर यात्रियों की संख्या रोज की अपेक्षा कम दिखी. सरायकेला-खरसावां जिला : सरायकेला जिला मुख्यालय एवं खरसावां शहर में बंद का कोई असर नहीं देखा गया. चांडिल में बंद का आंशिक असर रहा. चौका पूर्ण रूप से बंद रहा. एनएच वाहन का आवागमन ठप रहा. राजनगर समेत अन्य प्रखंडों में बंद का कोई असर नहीं देखा गया. घाटशिला अनुमंडल : घाटशिला अनुमंडल में माओवादी बंदी का मिलाजुला असर एनएच 33 और 6 पर कम वाहन चले. चाकुलिया, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, डुमरिया, मुसाबनी और घाटशिला के गालूडीह में बंद का असर रहा. घाटशिला और बहरागोड़ा में आंशिक असर रहा. बंदी को लेकर पुलिस अलर्ट रही. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.