तीन दिन तक बारिश की संभावना
पारा सामान्य से 8॰ नीचे, 13.4 मिमी बारिशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपश्चिम बंगाल में उत्पन्न चक्रवात, ओडि़शा पहुंचने के बाद शहर भी प्रभावित है. इस कारण मंगलवार को भी दिन में घने बादल छाये रहे और बारिश होती रही. इस दिन 13.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन यानी 26 जून […]
पारा सामान्य से 8॰ नीचे, 13.4 मिमी बारिशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपश्चिम बंगाल में उत्पन्न चक्रवात, ओडि़शा पहुंचने के बाद शहर भी प्रभावित है. इस कारण मंगलवार को भी दिन में घने बादल छाये रहे और बारिश होती रही. इस दिन 13.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन यानी 26 जून तक ऐसे ही घने बादल छाये रहने के साथ ही बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं गरज व तेज हवा के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. इस दौरान तापमान में और भी गिरावट आ सकती है. हालांकि मंगलवार को अधिकतम तापमान गिर कर सामान्य से 8.0 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा. अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता अधिकतम 98 और न्यूनतम 80 प्रतिशत रही.अगले पांच दिन में 109 मिमी बारिशकृषि अनुसंधान केंद्र दारिसाई से मिली जानकारी के अनुसार अगले 28 जून तक बारिश होते रहने की संभावना है. तकनीकी पदाधिकारी विनोद कुमार ने भारत मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि अगले पांच दिन में 109 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. इस बीच 25 व 26 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार 25 जून को सबसे अधिक 30 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. बारिश के मद्देनजर किसानों को भी विशेष ध्यान देना चाहिए.एक सप्ताह में बुआई खत्म करना बेहतरविनोद कुमार ने किसानों को इस दौरान विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खेत के मेढ़ को ऊंचा कर मजबूत कर लें, ताकि जल का जमाव बना रहे. 30 जून तक सीधी बुआई का कार्य पूरा कर लें. मौसम के अनुरूप खाद का छिड़काव करें.
