फ्लैग::: ईस्ट प्लांट बस्ती सूर्य मंदिर में चल रहा है यज्ञानुष्ठान

हेडिंग::: शिव विवाह की कथा सुन भक्त अभिभूत (फोटो दुबे जी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित सूर्य मंदिर में चल रहे श्री राम यज्ञ के दूसरे दिन, मंगलवार को श्रद्धालु श्रोताओं ने शिव विवाह की कथा सुनी. अयोध्या से पधारे कथावाचक स्वामी कन्हैया दास ने श्रोताओं को बताया कि राम कथा सबसे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 9:05 PM

हेडिंग::: शिव विवाह की कथा सुन भक्त अभिभूत (फोटो दुबे जी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित सूर्य मंदिर में चल रहे श्री राम यज्ञ के दूसरे दिन, मंगलवार को श्रद्धालु श्रोताओं ने शिव विवाह की कथा सुनी. अयोध्या से पधारे कथावाचक स्वामी कन्हैया दास ने श्रोताओं को बताया कि राम कथा सबसे पहले भगवान शिव ने माता पार्वती को सुनायी थी तथा उसके बाद उसी कथा को भिन्न-भिन्न कथा वाचकों ने अपने-अपने तरह से सुनाया. मंगलवार को राम यज्ञ की शुरुआत प्रात: हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसमें मुख्य यजमान चंदन चौबे ने पूजा तथा हवन संपन्न कराया. हवन के पश्चात आरती के साथ आज के अनुष्ठान संपन्न हुए. कथा सत्र संध्या 5:00 बजे के करीब आरंभ हुआ, जिसमें कन्हैया दास जी ने शिव विवाह की कथा के साथ प्रवचन आरंभ किया. कथा के मुख्य यजमान शैलज सिंह एवं निधि सिंह रहे. ज्ञात हो कि 22 जून से आरंभ राम यज्ञ आगामी 30 जून तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version