‘दिल में तुम्ही हो’ के लिए 35 ने दिया ऑडिशन – फोटो हैरी की

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमंगलवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में मीनाक्षी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘दिल में तुम्ही हो’ के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया गया. इसमें 35 कलाकारों ने प्रतिभाग किया. निर्देशक इफ्तेखर अली ने बताया कि इस फिल्म में मुंबई, जमशेदपुर व धनबाद के कलाकारों को ही लिया जायेगा. झारखंड में फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 9:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमंगलवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में मीनाक्षी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘दिल में तुम्ही हो’ के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया गया. इसमें 35 कलाकारों ने प्रतिभाग किया. निर्देशक इफ्तेखर अली ने बताया कि इस फिल्म में मुंबई, जमशेदपुर व धनबाद के कलाकारों को ही लिया जायेगा. झारखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनायें हैं. कुदरत ने यहां ऐसा लोकेशंस दिये हैं. जो शायद ही कहीं और हो. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी को विजय सिन्हा ने लिखी है. फिल्म के गानों को उदित नारायण अपनी आवाज देंगे. केवाड़ी पट्टी के रहने वाले कर्मदेव उर्फ केडी हीरो में भूमिका में रहेंगे. फिल्म की शूटिंग संभवत: जुलाई महीने में शुरू होगी. इस दौरान मो निजाम व शिवलाल सागर आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version