परिवहन विभाग ने जब्त किये 6 वाहन (फोटो दुबेजी की अभी नहीं दिख रही है)
जमशेदपुर. परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को भी नेशनल परमिट वाहनों में डबल ड्राइवर की जांच की गयी. सीतारामडेरा में दो और गोलमुरी में चार ट्रक- ट्रेलर जब्त किये गये. जांच अभियान डीटीओ संजय पीएम कुजूर, एमवीआइ अवधेश सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. जब्त सभी वाहनों पर प्रति वाहन पांच हजार की दर […]
जमशेदपुर. परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को भी नेशनल परमिट वाहनों में डबल ड्राइवर की जांच की गयी. सीतारामडेरा में दो और गोलमुरी में चार ट्रक- ट्रेलर जब्त किये गये. जांच अभियान डीटीओ संजय पीएम कुजूर, एमवीआइ अवधेश सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. जब्त सभी वाहनों पर प्रति वाहन पांच हजार की दर से जुर्माना लगाया गया. जुर्माना की राशि जमा करने के दौरान वाहन के अन्य कागजात की जांच कर जुर्माना वसूला जायेगा. जांच अभियान आगे भी चलेगा.