अर्बन बैंक की सात शाखा प्रबंधकों के तबादले का विरोध

रेलवे यूनियनों ने निदेशक पर लगाया नियम विरुद्ध तबादले का आरोप आज एफएंडसीएओ से मिलेंगे यूनियन नेतातसवीर सीकेपी 23-6 में बैठक करते रेलवे संगठन प्रतिनिधि, चक्रधरपुररेलवे की तीनों यूनियनों ने आरोप लगाया है कि अर्बन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (अर्बन बैंक) के निदेशक सह एफएंडसीएओ गार्डेनरीच शरद भाटिया ने साजिश के तहत चुनाव पूर्व सात शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 9:05 PM

रेलवे यूनियनों ने निदेशक पर लगाया नियम विरुद्ध तबादले का आरोप आज एफएंडसीएओ से मिलेंगे यूनियन नेतातसवीर सीकेपी 23-6 में बैठक करते रेलवे संगठन प्रतिनिधि, चक्रधरपुररेलवे की तीनों यूनियनों ने आरोप लगाया है कि अर्बन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (अर्बन बैंक) के निदेशक सह एफएंडसीएओ गार्डेनरीच शरद भाटिया ने साजिश के तहत चुनाव पूर्व सात शाखा प्रबंधकों का तबादला किया है. उन्होंने अर्बन बैंक चुनाव होने तक तबादले पर रोक लगाने व कर्मचारियों की बहाली में आरक्षण नियमों का पालन करने की मांग की है. इसे लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर स्टेशन के वीआइपी विश्राम कक्ष में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, अखिल भारतीय पिछड़ी जाति रेल कर्मचारी संघ एवं अनुसूचित जाति व जनजाति रेल कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में संघ के नेता कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि श्री भाटिया ने साजिश के तहत एक सप्ताह में सात शाखा प्रबंधकों का तबादला कर दिया. चुनाव पूर्व तबादला करना नियम के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि बुधवार को एफएंडसीएओ से पिछले दरवाजे से कर्मचारियों की बहाली पर अविलंब रोक लगाने व रेल कर्मचारियों के बच्चों को नियुक्ति की मांग की जायेगी. मालूम रहे कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में सर्वाधिक रेलकर्मी अर्बन बैंक के शेयर होल्डर हैं.जो बैठक में मौजूद थे मेंस कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एसआर मिश्रा, मंडल संयोजक शशि मिश्रा, एससीएसटी रेल कर्मचारी संघ के जोनल अध्यक्ष भीम रतन मुखी, ओबीसी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद व अन्य.