चिटफंड कंपनी के सीएमडी को पकड़ेगी आरपीआइ (फोटो : मनमोहन 13)
जमशेदपुर. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अब कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज नामक चिटफंड कंपनी के सीएमडी शाहजहां खान को पकड़ने की तैयारी में जुट गयी है. इसमें कंपनी के निदेशक व एजेंट हमारी मदद करेंगे. उक्त बातें मंगलवार को साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की प्रदेश महासचिव हेमा घोष […]
जमशेदपुर. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अब कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज नामक चिटफंड कंपनी के सीएमडी शाहजहां खान को पकड़ने की तैयारी में जुट गयी है. इसमें कंपनी के निदेशक व एजेंट हमारी मदद करेंगे. उक्त बातें मंगलवार को साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की प्रदेश महासचिव हेमा घोष ने कही. श्रीमती घोष ने बताया कि कंपनी में राज्य के कई लोगांे ने निवेश किया. कंपनी सभी का पैसा लेकर फरार हो गयी. कंपनी के कुछ निदेशकों से मुंबई में मेरी बात हुई थी. उन लोगों को भी सीएमडी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. निदेशकों ने 17 जून को आरपीआइ के साथ बैठक कर सीएमडी के कारनामों की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएमडी की बातों में आकर उन्होंने कंपनी में योगदान दिया था. सीएमडी ने एजेंट, निवेशक सहित कंपनी के सभी लोगों को धोखा दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद दास, मनोज बरुवा, विता दास, मुक्ति बरुवा सहित कई एजेंट और निवेशक मौजूद थे.
