एसबीआइ महाप्रबंधक ने दिया एनपीए घटाने पर बल
जमशेदपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक नेटवर्क-2 झारखंड प्रभारी किशोर कुमार दास एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंेने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा दोनों क्षेत्रीय प्रभारियों व अन्य पदाधिकारियों के साथ टिनप्लेट स्थित कांफ्रेंस हॉल में बैठक कर विभागीय कायार्ें की समीक्षा की. श्री दास ने एनपीए घटाने पर […]
जमशेदपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक नेटवर्क-2 झारखंड प्रभारी किशोर कुमार दास एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंेने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा दोनों क्षेत्रीय प्रभारियों व अन्य पदाधिकारियों के साथ टिनप्लेट स्थित कांफ्रेंस हॉल में बैठक कर विभागीय कायार्ें की समीक्षा की. श्री दास ने एनपीए घटाने पर बल देते हुए बेहतर कारोबार के ट्रेंड को बनाये रखने की अपील की. उन्होंने बैंक की शाखाओं का दौरा कर वहां चल रहे कामकाज को देखा. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सिंह, संजय प्रकाश के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.